मांझा: भड़कुइया गांव के पास अज्ञात ट्रक चालक ने बाइक में टक्कर मारी, सवार हुआ घायल
मांझा थाना क्षेत्र के भड़कुइया गांव के समीप nh27 पर अज्ञात ट्रक चालक ने एक बाइक सवार को पीछे से ठोकर मार दिया स्थानीय लोगो ने जख्मी बाइक सवार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।