पत्थलगांव: भुरसाढाब में हाथियों का आतंक, खेतों में घुसकर दानादार फसल कर रहे चट
जशपुर जिले के काँसाबेल वन परिक्षेत्र के भुरसाढाब गांव में इन दिनों हाथियों के दल के विचरण से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। सोमवार की शाम करीब 7 बजे ग्रामीणों ने जानकारी दी कि हाथियों का झुंड गांव के आसपास घूमते हुए खेतों में पहुंच गया है और पकी हुई धान की फसल को चट कर रहा है।मौके पर पहुंचा वन अमला लगातार हाथियों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है और ग्रामीणो