चूरू शहर के पंखा सर्किल के पास शुक्रवार को एक निजी स्कूल बस की टक्कर से बाइक सवार 22 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद युवक सड़क पर गिरकर कुछ देर तक अचेत पड़ा रहा। मौके पर मौजूद राहगीरों ने उसे संभाला और तत्काल निजी वाहन से राजकीय भरतिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में पहुंचाया, जहां उसका उपचार जारी है।