राही बाजार में बाइक पर सवार नशे में धुत 3 लोग हाइवे पर चल रही बोलेरो से टकराए, 2 की हुई मौत, 1 घायल अस्पताल में भर्ती
Raebareli, Raebareli | Nov 18, 2025
मिल एरिया थानाक्षेत्र के,राही बाजार में सुल्तानपुर रोड हाइवे पर,सोमवार की रात को भीषण सड़क हादसा हो गया है।यहां चल रही बोलेरो से,एक बाइक पर सवार नसे में धुत,3 लोग टकरा गए जिसमें,2 लोगो की मौत हो गई हैं।एक गंभीर रूप से घायल हो गया,जिसको इलाज के लिए,जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।