दूलाराय गढ़ी के पुरवा गांव में हरे-भरे नीम के पेड़ों के काटे जाने का वीडियो आया सामने, वन विभाग हुआ मौन
Raebareli, Raebareli | Nov 23, 2025
23नवम्बर2025समय9बजे गुरबक्शगंज,ग्राम पंचायत गढ़ी दूलाराय के गाँव पुरवा से एक चिंताजनक दृश्य सामने आया है।हरे-भरे नीम के पेड़ों को अंधेरे में काटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।यह वीडियो स्थानीय ग्रामीणों ने GPS कैमरे की मदद से स्वयं रिकॉर्ड किया, जिसमें पेड़ों की कटाई साफ़ दिखाई दे रही है।