चाकीसैण: किमवाड़ी में तृतीय दिवस पर राम सीता के स्वयंवर में उमड़ी भीड़
चौथन पट्टी के ग्राम किमवाडी में रामलीला का मंचन किया जा रहा है, रविवार को तृतीय दिवस पर राम सीता का स्वयंवर रचाया गया l इस दौरान सैकड़ो की संख्या में राम सीता स्वयंवर को देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी l दोपहर 3:00 से शुरू होने वाली रामलीला का मंचन रात्रि 9:00 बजे तक किया गया l सीता स्वयंवर में शिव धनुष तोड़कर राम द्वारा सीता के साथ विवाह रचाया गया l