जखोली: मयाली गुप्तकाशी मोटरमार्ग पर वाहन गिरा खाई में, वाहन चालक हुआ घायल
शाम 5:00 बजे मयाली गुप्तकाशी मोटर मार्ग पर पतगाड गधेरे के पास एक ऑल्टो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। वाहन में वाहन चालक सवार था। जिसके कंधे व सिर पर चोट आई है। दुर्घटना का पता उस स्थान के पास काम कर रहे मजदूरों द्वारा स्थानीय लोगों को दी गई। जिसके बाद स्थानीय स्थानीय लोगों ने वाहन चालक को वाहन से बाहर निकालकर 108 की मदद से जखोली अस्पताल में पहुंचाया।