मंदसौर: 2 दिन बाद खुली लालघाटी कृषि उपज मंडी, वाहनों की लगी लंबी कतारें, मूंगफली की बंपर आवक
मंदसौर लालघाटी स्थित कृषि उपज मंडी में 2 दिन के अवकाश के बाद वाहनों की लगी लंबी कतारे बड़ी संख्या में पहुंचे किसान मूंगफली लेकर हुई बंपर आवक,किसान उम्मीद लेकर आए की ₹8000 प्रति क्विंटल के भाव से मूंगफली नीलम हो, 3 दिन होने के बाद भी कृषि उपज मंडी में किसानों की फसल नहीं हुई नीलम,