हरदोई: गौराडांडा गांव में धार्मिक स्थान के नवनिर्मित बरामदे की स्लैप खोलते ही भरभराकर गिरी, बड़ा हादसा टला
Hardoi, Hardoi | Nov 21, 2025 हरदोई के टड़ियावां थाना क्षेत्र के गौराडांडा गांव में जिंदपीर बाबा धार्मिक स्थान है। बीते 15 दिन पहले गांव निवासी बीडीसी अरविंद राठौर ने वहां बरामदे का निर्माण कार्य शुरू करवाया था।शुक्रवार की सुबह मिस्त्री और मजदूरों के द्वारा स्लैप खोलते ही भरभराकर गिर गई। गांव निवासी बीडीसी अरविंद ने बताया कि उन्होंने धार्मिक स्थान पर 15 दिन पहले स्लैप डलवाई थी।