मंझनपुर: ट्रैफिक पुलिस ने मंझनपुर में बधिर वाहन चालकों की गाड़ियों में लगाया कान का सिम्बल
यातायात पुलिस द्वारा सुरक्षा के प्रति रविवार दोपहर मंझनपुर चौराहे पर बधिर और कान से कम सुनाई देने वाले लोगों के वाहनों को रोका और उनकी गाड़ियों पर कान का सिंबल लगाया है।ट्रैफिक इंचार्ज दिनेश परिहार ने बताया कि अक्सर सड़क पर दुर्घटनाएं इस वजह से भी होती है कि कुछ लोग हॉर्न नहीं सुन पाते हैं। बताया कि कान का सिंबल देखकर लोग समझ लेंगे कि यह नहीं सुन सकता है।