सेन्हा:छठ व्रतियों के सहुलियत हेतु घाट पर सुरक्षा की होगी पुख्ता इंतजाम- वारिस हुसैन।
छठ व्रतियों के सहुलियत हेतु घाट पर सुरक्षा की होगी पुख्ता इंतजाम- वारिस हुसैन। सेन्हा/लोहरदगा। उपायुक्त डॉ ताराचंद और पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी के निर्देशानुसार सेन्हा थाना प्रभारी वारिस हुसैन ने थाना क्षेत्र अंतर्गत सीठियो कोयल नदी स्थित छठ घाट का निरीक्षण कर बारिकी से जायजा लिया। इस दौरान थाना प्रभारी वारिस हुसैन के अनुसार छठ महापर्व पर छठ व्रतियों को सुरक्षा दृष्टिकोण से पूजा करने में हर तरफ की सुविधाएं मुहैया हो इसे लेकर तमाम प्रकार की वस्तु स्थिति से अवगत हुए। थाना प्रभारी वारिस हुसैन ने कहा कि सेन्हा थाना क्षेत्र में जितने भी छठ घाट है सभी जगहों पर छठ व्रतियों की सहुलियत हेतु सुविधाएं और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद इंतजाम किए जाएंगे,इसे लेकर सेन्हा थाना पुलिस पूरी तरह से अभी से ही घाटों का निरीक्षण कर वस्तु स्थिति का मुआयना कर हर पहलू पर जानकारी प्राप्त कर पूरे वस्तु स्थिति से वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि छठ महापर्व पर व्रतियों को पूजा अर्चना करने में किसी तरह की समस्या या बाधा उत्पन्न न हो इसे लेकर हमारी पूरी टीम पूरी तरह से चौकन्ना है। थाना प्रभारी वारिस हुसैन ने कहा कि सेन्हा थाना पुलिस हर गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं।