चारामा: चारामा के उड़कुड़ा में दर्दनाक हादसा, तालाब में डूबने से दो सगे मासूम भाइयों की मौत, गांव में पसरा मातम
Charama, Kanker | Nov 23, 2025 चारामा थाना क्षेत्र के ग्राम उड़कुड़ा में जोगी गुफा के पास स्थित तालाब में डूबने से दो सगे मासूम भाइयों की मौत हो गई। मृत बच्चों की पहचान 6 वर्षीय लोमेश जुर्री और आयुष जुर्री के रूप में हुई है, जो दूसरी कक्षा में पढ़ते थे। रविवार की दोपहर करीब 2 बजे दोनों बच्चे अपने साथी के साथ तालाब के पास खेल रहे थे। खेलते-खेलते लोमेश और आयुष गहरे पानी में चले गए।