मुज़फ्फरनगर: मुजफ्फरनगर में SIR अभियान तेज़, सभी विधानसभा क्षेत्रों में SIR 78% पार, डीएम उमेश मिश्रा ने कहा- कोई वोटर वंचित नहीं
मुजफ्फरनगर में विशेष पुनरीक्षीकरण अभियान के तहत सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में SIR तेजी से पूरा हो रहा है। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया कि जिले का औसत 78.73% हो चुका है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि बाकी का काम जल्द पूरा होगा और कोई वोटर SIR से वंचित नहीं रहेगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि फॉर्म भरकर प्रशासन का सहयोग करें। वोटरों को तीन श्रेणियों में रखा।