कोरांव: उपरौध क्षेत्र के सलैया, बेरी, पांडेयपुर में तूफान और बारिश से धान की फसल गिरी, किसानों ने मुआवजे की मांग की
कोरांव तहसील के उपरौध क्षेत्र में बुधवार और बृहस्पतिवार को देर शाम तक हुई तूफानी बारिश से धान की फसल को भारी नुकसान हुआ है। इस बारिश के कारण सलैया बेरी और पांडेपुर सहित कई अन्य गांवो में किसानों की धान की फसले खेतों में गिर गई है। जिन धान की फसलों में बालियां लटक रही थी वह पूरी तरह से खेतों में बिछ गई है। किसानों ने तहसील प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।