चूरू: पुराने नेहरू युवा केन्द्र के सामने कार की टक्कर से बिजली पोल टूटा, विद्युत आपूर्ति हुई बाधित
Churu, Churu | Nov 18, 2025 चूरू शहर के पुराने नेहरू युवा केन्द्र के सामने बीती रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि पोल क्षतिग्रस्त होकर जमीन से टेढ़ा हो गया और बिजली के तार सड़क पर बिखर गए। हादसे के तुरंत बाद क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बंद करवानी पड़ी, जिससे आसपास के घरों और दुकानों में अंधेरा छा गया।