शनिवार कि शाम 06:30 बजे के करीब हिन्दू संगम बोड़ला आयोजन के संयोजक दुर्गेश वर्मा ने जानकारी देते बताया कि हिन्दू समाज में एकता, समरसता के उद्देश्य से 13 से 18 जनवरी आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतिम दिन 18 जनवरी को सर सह कार्यवाह राम दत्त चक्रधार आ रहे है।