धीरा: गांव ढाटी सांबा में लखदाता पीर छींज मेले का किया गया आयोजन
Dhira, Kangra | Apr 10, 2024 बुधवार को गांव ढाती सांबा में लखदाता पीर छींज मेले का आयोजन किया गया, जिसमें गांववासियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। वहीं इस मौके पर इस मेले शुभारम्भ झंडा रस्म के साथ किया गया। इस मेले में पहले दिन बच्चों की छींज प्रतियोगिता करवाई गई।इस मौके पर गांव के प्रधान, उपप्रधान सहित समस्त गांववासी मौजूदरहे