प्रतापपुर: जरही में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौके पर मौत
अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर स्थित नगर पंचायत जरही में शुक्रवार शाम करीब 6 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान चंदौरा (प्रतापपुर) निवासी रामजनम विश्वकर्मा, पिता बैजनाथ विश्वकर्मा, उम्र तीरालीस वर्ष के रूप में हुई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार रामजनम विश्वकर्मा अपनी हीरो बाइक से जरही की ओर आ रहे थे।