भैंसदेही: केरपानी के पास ताप्ती घाट में दो बाइक की टक्कर, चालक हुए घायल
बैतूल परतवाड़ा मार्ग केरपानी के समीप ताप्ती घाट में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमें दो बाइक चालकों को चोटे आई। मिली जानकारी अनुसार बैतूल परतवाड़ा मार्ग में बढ़े बढ़े गढ्ढे होने से यह हादसा हुआ। गढ्ढों को बचाने के चक्कर में दो बाइक आमने-सामने टकरा गई। वहीं सुमित पंडाग्रे को गिरने से चोट आ गई तो वहीं बाइक छतिग्रष्त हो गई।