सरदारशहर: जयसंगसर गांव में चल रही नानी बाई के मायरे की कथा के तीसरे दिन श्रोता हुए भावविभोर
सरदारशहर के जयसंगसर गांव के खेत्रपालजी दादोजी मन्दिर में चल रही नानी बाई के मायरे की कथा के तीसरे दिन कथावाचक संत श्री शंकर दास जी महाराज ने अनेक प्रसंगों का वर्णन किया जिसे सुनकर श्रोता भाव विभोर हो गए। समाजसेवी दीपू जेसनसरिया ने बताया कि इस कथा का मुख्य उद्देश्य गौसेवा करना है। कथा के दौरान जो भी चढ़ावा राशि आएगी उसे गौ सेवा के उपयोग में लिया जाएगा।