बंगाणा: बैरी हटली में इमारती लकड़ी में आग, ₹10 हजार का हुआ नुकसान
Bangana, Una | May 11, 2024 उपमंडल बंगाणा के तहत पड़ते धुंधला पंचायत के गांव बैरी हटली में आज मदन कुमार की इमारती लकड़ी में अज्ञात कारण के चलते आग लग गई। जिस कारण करीब 10 हजार रुपये का नुक्सान हुआ है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची अग्रिशमन की टीम ने करीब 10 लाख रुपये की संपति को आग की भेंट चढऩे से बचाया है। अग्रिशमन अधिकारी मदन लाल ने बताया कि टीम ने आग पर काबू पाया है।