लूनकरनसर: कुम्भाना बास में शिकारी कुत्तों ने तीन बकरियों को उतारा मौत के घाट
लूणकरणसर कस्बे के कुम्भाना बास स्थित घर के बाड़े में शिकारी कुत्तों का आतंक देखने को मिला। यहां घर के बाड़े में बंधी बकरियों पर कुत्तों ने हमला कर दिया। राउराम ने बताया कि वह परिवार सहित खाना खाकर सो गए थे। रात्रि को बाड़े में बंधी बकरियों पर शिकारी कुत्तों ने हमला कर दिया। कुत्तों ने तीन बकरियों को मौत के घाट उतारा जिसमें एक बकरी का मांस नोच कर खा गए।