ग्वालपाड़ा: झलारी गांव के पास अनियंत्रित बाइक फिसली, एक युवक गंभीर रूप से घायल
ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के झलारी गांव के पास शुक्रवार की शाम 4 बजे अनियंत्रित होकर बाइक फिसल गई इससे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें इलाज को भर्ती कराया गया है। बताया गया कि सोनवर्षा थाना क्षेत्र के गोदरामा निवासी रणधीर यादव निजी कार्य से फुलौत गये थे l वहां से वापस आते समय NH 106 पर झलारी गांव के पास बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई l जिससे रणधीर या