प्रखंड के लतौना पंचायत अंतर्गत अंबा बथान ग्राम में ईट की ढुलाई कर रहे एक ट्रैक्टर की टक्कर बाइक से हुई। जिससे बाइक चालक सड़क पर गिरा और उसका बाया पैर टूट कर घायल हो गया। घायल युवक की पहचान हसुआ ग्राम निवासी संतोष सिंह उर्फ शंभू के 21 वर्षीय पुत्र चंदन सिंह के रूप में हुई है। पीड़ित परिवार के पिता संतोष सिंह उर्फ शंभू ने ग्रामीणों के सहयोग से अपने घायल पुत्र