थानेसर: पिहोवा में करंट लगने से सहायक लाइनमैन की मौत, एक साल पहले ही लगी थी नौकरी
कुरुक्षेत्र जिले के पिहोवा में सहायक लाइनमैन (ALM) की करंट लगने से मौत हो गई। ALM ट्रांसफॉर्मर ठीक करने के लिए खंभे पर चढ़ा था। करंट लगने से लाइनमैन नीचे गिर गया। साथी ने उसे अस्पताल तक पहुंचाया, लेकिन तब तक ALM दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान अनूप कुमार (34) निवासी खांडा खेड़ी जिला हिसार के रूप में हुई है। अनूप करीब 1 साल पहले ही बिजली निगम में भर्ती हुआ था।