जोधपुर: सर्किट हाउस चौराहे पर कार ने साइकिल को चपेट में लिया, मौके पर लोगों की भीड़ हुई जमा
जोधपुर के सर्किट हाऊस चौराहे पर सोमवार दोपहर 1:00 बजे कार ने साइकल सवार को चपेट में लिया है , जिसके बाद कार डिवाइडर पर चढ़ गई तों वही कार के नीचे साईकिल के आ जाने से साईकिल शतीग्रस्त हो गई और मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई। सुचना पर पुलिस पहुंची और नियमानुसार कार्यवाही में जुटी।