कांकेर जिले के ग्राम घोटियावाही में एक परिवार के पांच सदस्यों ने ईसाई धर्म छोड़कर अपने पूर्वजों के सनातन धर्म में पुनः आस्था जताई है। बताया गया कि यह परिवार करीब तीन वर्ष पूर्व लालच और बहकावे में आकर ईसाई धर्म से जुड़ा था, लेकिन समय के साथ अपनी सांस्कृतिक परंपराओं, सामाजिक जुड़ाव और धार्मिक आस्था को महसूस करते हुए मूल धर्म में लौटने का निर्णय लिया।