शाहपुर: बाबा मनसुखदास मेले में कबड्डी का महासंग्राम, खिलाड़ियों ने फाइनल में झोंकी ताकत, उमड़ी भारी भीड़
गुरुवार को बाबा मनसुखदास मेला के प्रांगण में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया। फाइनल मैच में उतरने वाली टीमों के खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए दमखम, रणनीति और जबरदस्त फुर्ती का शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। मैच के दौरान रेड, टैकल और पलटवार पर दर्शकों की तालियों और उत्साह भरे नारों से पूरा मैदान गूंज उठा।