निगदू: निगदू में दुकान के अंदर से 5 बैटरियां चोरी, पुलिस ने किया केस दर्ज
Nigdu, Karnal | Apr 7, 2024 करनाल जिले के गांव निगदू में दुकान के अंदर से 5 बैटरियां चोरी होने का मामला सामने आया है। वहीं पुलिस ने आज शिकायत के आधार पर केस दर्ज कारगामी कार्रवाई शुरू कर दी। कुशन पाल वासी रायसन ने बताया कि निगदू बस अड्डे के पास उसकी दुकान है और चोरों द्वारा उसकी दुकान के अंदर से 5 बैटरियां चोरी कर ली है. चोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।