बिस्टुपुर थाना अंतर्गत सर्किट हाउस गोल चक्कर के समीप बोलेरो और होंडा सिटी कार के बीच जोरदार टक्कर बुधवार को हो गई। 4:00 मिली जानकारी के अनुसार गनीमत रहा कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। घटना के बाद बोलेरो बीच सड़क पर ही पलट गया। बताया जा रहा है की बोलेरो सवार स्टेशन से रांची की ओर जा रहा था जबकि होंडा सिटी सवार टाटा स्टील के अधिकारी है।