8 दिसंबर 2025 — पटना‑गया रेल मार्ग के तिनेरी हाल्ट के पास आज सुबह एक युवक की ट्रेन से हुई स्नानिक (संभवतः दुर्घटना/संभावित हादसा) में मौत की खबर मिली। घटना पोल संख्या 26 से 29 के बीच डाउन लाइन पर दर्ज की गई जहां युवक का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। स्थानीय थाना ने प्राथमिक जानकारी के आधार पर शव बरामद कर पहचान कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है