अजीतमल: ग्राम पंचायत में कार्य की जांच के दौरान बयान देने पर प्रधान और समर्थकों ने टड़वा बिकु निवासी युवक पर किया जानलेवा हमला
कोतवाली अजीतमल क्षेत्र के ग्राम टडवा बिकू में ग्राम प्रधान के कार्यों की जांच के दौरान बयान देने पर एक ग्रामीण पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने प्रधान समेत कई लोगों पर फायरिंग, मारपीट, गाली-गलौज और लूट का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पीड़ित सुशील कुमार दुबे पुत्र सुरेश चन्द्र, निवासी टडवा बिकू के अनुसार, 08 जनवरी 2026 को दोपह