थांदला: ग्राम बेड़ावा में आग से गैरेज संचालक को भारी नुकसान, सरपंच ने ₹51 हजार की सहायता दी
आज दिनांक 01 दिसम्बर को शाम 5 बजे थांदला तहसील के ग्राम बेड़ावा में सरपंच द्वारा गेरेज संचलाक को 51 हजार रुपये की सहायता दी गई। जानकारी अनुसार बीते दिनों बेड़ावा में एक गेरेज में आग लग जाने के कारण गेरेज संचलाक को भारी नुकसान हुआ था आज सरपंच द्वारा 51 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गई। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण थे।