इंदौर: रीगल चौराहे पर गांधी प्रतिमा के नीचे दिखे चूहों के बिल, नया संकट
Indore, Indore | Nov 13, 2025 इंदौर नगर निगम की टीम जब गुरुवार दोपहर 12 बजे रीगल चौराहे के निरीक्षण पर पहुंची तो यहां चौंकाने वाला नज़ारा देखने मिला, चौराहे पर बने गार्डन में जगह-जगह चूहों के सैकड़ों बिल दिखाई दिए, कैमरे के सामने ही चूहे उछल-कूद करते नज़र आए, दरअसल, हाल ही में शास्त्री ब्रिज की सड़क धंसने के बाद नगर निगम ने शहर के अन्य पुलों और चौराहों की जांच शुरू की है। इसी क्रम में एम