सीवन: चीका में अवैध कब्जे हटाने आई नगर पालिका की टीम से भिड़े दुकानदार ; टीम लाैटी बैरंग
Siwan, Kaithal | Apr 5, 2024 छोटी मंडी चीका में शुक्रवार को अवैध कब्जे हटाने को लेकर आई नगरपालिका टीम और दुकानदारों की झडप हो गई। इस कारण टीम को बिना कब्जा हटवाए बैरंग लौटना पड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को नगपालिका के अधिकारी व कर्मचारी पुलिस टीम के साथ छोटी मंडी में अवैध कब्जा हटवाने पहुंचे थे। जैसे ही उन्होंने अपनी कार्रवाई शुरू की तो दुकानदार उनसे उलझ गए।