नसरुल्लागंज: भेरूंदा क्षेत्र में लगातार बारिश को लेकर पुलिस अधीक्षक ने लोगों की सुरक्षा के लिए किए इंतजाम, लोगों से अपील
क्षैत्र में हो रही लगातार बारिश से नर्मदा नदी सहित विभिन्न नदियों के जल स्तर में अचानक वृद्धि हुई है।इस स्थिति को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा नदी घाटों, झरनों और पिकनिक स्पॉट पर पहुंचने वाले आम नागरिकों और सैलानियों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं,जिसमें छोटे पुल,रपटे,नदी घाटों,झरनों और पिकनिक स्पॉट पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।