सराहन: सराहन में ऐतिहासिक और पारंपरिक बिरशी मेले का आयोजन किया गया, पारंपरिक नाटी भी लगाई गई
Sarahan, Shimla | May 16, 2025 सराहन में एतिहासिक व पारम्परिक बिरशी मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान क्षेत्र के इष्ट देवता भी मेले में मौजूद रहे। वही इस दौरान क्षेत्र के लोगों द्वारा मेले में बढ़ चढ़ कर भाग लिया और अपने इष्ट देवता साहेब का आशीर्वाद लेकर पारम्परिक नाटी का भी आयोजन किया गया।