अयोध्या की धरती देवी-देवताओं की नगरी है, यहां सभी धर्म और जाति के देवी-देवता विराजमान हैं- इकबाल अंसारी
Sadar, Faizabad | Nov 20, 2025
खबर अयोध्या धाम की है, जहां पर आगामी 25 नवंबर को होने वाले ध्वजारोहणों में बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी को मोबाइल फोन से निमंत्रण मिला है, इस संबंध में गुरुवार की सुबह जब जानकारी ली गई तो इकबाल अंसारी ने कहा कि सवाल हमारे यहां अयोध्या का है, अयोध्या की धरती देवी देवताओं की नगरी है ।