शिव: भियाड़ में बेकाबू होकर पलटी कार, भियाड़-मोखाब सड़क मार्ग पर हुआ हादसा, शादी से लौट रहे पांच लोग बाल-बाल बचे
Sheo, Barmer | Nov 21, 2025 बाड़मेर जिले के शिव उपखंड के अंतर्गत भियाड़ ग्राम पंचायत की माताजी की भाखरी सरहद में एक लग्जरी कार बेकाबू हो कर पलट गई इस हादसे में कार में सवार पांच लोग बाल-बाल बच गए। वे एक शादी समारोह से लौट रहे थे। भियाड़ मोखाब सड़क मार्ग पर एक तीखे मोड पर कार अचानक बेकाबू हो गई बेकाबु कार सड़क किनारे लगी पत्थर की पटियों को तोड़ते हुए पलट गई। हादसे के बाद तुरंत कार में