मंदार महोत्सव के रात्रि कार्यक्रम में बुधवार करीब 8 बजे बॉलीवुड के मशहूर गायक यासिर देसाई व स्वाति मलिक के गानों पर ठंड भरी रात में भी लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। एक से बढ़कर एक गाने गाकर कलाकारों ने दर्शकों का दिल जीत लिया। गायक यासिर देसाई ने जैसे ही सैयारा फिल्म के गीत तू पास है... नैनों ने बांधी कैसी डोर रे.... गुनगुनाए मौके पर मौजूद श्रोता झूम उठे।