नौगांव में स्थित बुंदेलखंड गौशाला में सार्थक समिति के प्रकाश चंद्र जैन ने गौशाला के कर्मचारी एवं सेवादारों को गर्म कपड़े भेंट किए हैं आज 10 जनवरी को सार्थक समिति के प्रकाश चंद्र जैन ने शाम 4:00 बजे बुंदेलखंड गौशाला पहुंचकर यहां कार्यरत सेवादारों एवं कर्मचारियों को गर्म कपड़े भेंट करके ठंडे से बचने एवं गायों की सेवा में निरंतर लगे रहनी की बात कही हैं