खुट्टी हसैली पंचायत के देवीनगर पीपरटोला के 45 वर्षीय शफीक आलम के रविवार के शाम से बीचलाटोल चौक से लापता हो जाने को लेकर सोमवार को चार बजे परिजनों द्वारा श्रीनगर थाना में आवेदन दिया गया है। मामले को लेकर पंचायत के मुखुया एणुल हक ने बताया कि 45 वर्षीय शफीक आलम घर से पांच बजे शाम में बीचलाटोल चौक पर गया था।