रिखणीखाल: ग्राम घिरोली के नजदीक दिखाईं दिए भालू, शोर शराबा कर भगाया दूर
रिखणीखाल ब्लॉक के अंतर्गत सोमवार को घिरोली के नजदीक भालू दिखाई दिए l जिसे ग्रामीणों द्वारा शोर शराबा कर गांव से दूर भगाया गया l ग्रामीणों का कहना है कि सिद्धखाल, चुरानी, जयकोट, चौकड़ी सहित विभिन्न क्षेत्रों में लगातार भालू दिखाई दे रहे हैं और इस तरह से गांव के नज़दीक जंगली जानवरों के दिखने से ग्रामीणों में दहशत के साथ भय का माहौल पैदा हो गया है l