तिर्वा: ठठिया के जनखत में ट्रैक्टर-ट्रॉली में लगी आग, 10 क्विंटल पुआल जलकर हुआ राख, दमकल टीम पहुंची लेट
Tirwa, Kannauj | Nov 18, 2025 ठठिया थाना क्षेत्र के सिसैयनपुर्वा गांव निवासी अजमेर सिंह अपने मवेशियों के चारे के लिए जनखत गांव के पास से धान का पुआल एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर ला रहे थे। गांव के बाहर सड़क पर निकली एचटी लाइन के तारों के नीचे से ट्रैक्टर गुजर रहा था। इसी दौरान, ट्रॉली पर ओवरलोड में लदा पुआल एचटी लाइन के तारों से छू गया। और पुआल जल गया है।