तहसील बीघापुर के कस्बा पाटन में लगने वाले तकिया मेला लगभग पाँच शताब्दी से हिंदू-मुस्लिम एकता का परिचय देता आया है। ये तकिया मेला पौष के पहले गुरुवार से लगता है। गुरुवार को मेला की शुरुवात जिलाधिकारी गौरांग राठी,पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह, भगवन्तनगर विधायक आशुतोष शुक्ला ,अपर जिलाधिकारी शुशील कुमार गोंड ने सर्वप्रथम मंच के पास स्टाल देखे।