कुंडम: कुंडम के चौरई में पत्नी की हत्या कर शव डैम में फेंकने वाले आरोपी पति को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा
चौरई में 22 अप्रैल 2024 को पत्नी सरला मार्को की गला घोंटकर हत्या कर डैम में फेकने वाले आरोपी रंजीत मार्को को कोर्ट ने हत्या का आरोपी मानते हुए गुरुवार दोपहर 1 बजे आजीवन कारावास की सजा और 5 हजार रु अर्थ दंड की सजा सुनाए है ।जहाँ कुंडम थाना पुलिस ने सारगर्बित विवेचना कर आरोपी के विरुद्ध साक्ष्य जुटाते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया था।