बोआरीजोर: बोआरीजोर राजाभीठा में जेसीबी और बाइक की टक्कर, 4 वर्षीय बच्चे की मौत, एक गंभीर घायल
राजाभीठा थाना के समीप सोमवार को 8:00 बजे रात में एक दर्दनाक सड़क हादसा में 4 वर्षीय बच्चे की मौत मौके पर हो गई जबकि बाइक चालक लिट्टीपाड़ा ग्राम निवासी अरविंद हेंब्रम बुरी तरह से घायल हो गए। घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि लिट्टीपाड़ा ग्राम निवासी अरविंद हेंब्रम राजाभीठा से अपना घर लिट्टीपाड़ा जा रहे थे जैसे ही राजाभीठा थाना के समीप पहुंचे सामनेसे तीव्