कराईकेला थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया के समीप शुक्रवार शाम लगभग साढ़े छह बजे सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजा है। बताया जाता है कि कराईकेला निवासी छायोकांत साहु व उनका भतीजा बैंक ऑफ इंडिया के समीप एक चाय दुकान के पास चाय पी रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार एक मोटरसाइकिल सवार ने दोनों को टक्कर मार दिया।