रामशहर: रामशहर मार्ग धंसने के कारण बायला गांव व स्कूल को खतरा उत्पन्न हो गया है।
रामशहर-साई-बद्दी मार्ग को नाबार्ड बैंक की सहायता से करोड़ों रुपए लगाकर चका चैंद कर दिया था। लेकिन इस भारी आपदा ने रामशहर से तालड गांव तक करोड़ों का नुकसान कर दिया है 50- 50 लख रुपए की लागत से लगाए गए भारी भरकम डंगें तहस नेहस हो चुके हैं। मार्ग में बहुत बड़ी-बड़ी दरारें आ चुकी है। मार्ग धंसने के कारण बायला गांव व स्कूल को खतरा उत्पन्न हो गया है। बहुत से लोगों की जमीनें बर्बाद हो गई है। किसानों की सब्जी की फसल खराब हो रही है।पहाड़ी क्षेत्र रामशहर के लोगों को नालागढ़ जाने के लिए इसी मार्ग का विकल्प बचा था। अब यह मार्ग भी क्षतिग्रस्त होने के कारण लोगों का अपनी गाड़ी में आना जाना बहुत कम हो गया है क्योंकि इस पर खतरा बरकरार है। विभाग का कहना है कि दो से अढ़ाई करोड़ का नुकसान हो चुका है। रामशहर क्षेत्र में दूरसंचार व्यवस्था भी बार-बार प्रभावित हो रही है। एक कंपनी के टावर का सिग्नल तो सुबह से ही बंद पड़ा है जिससे लोग