खेड़ी जालब: दूसरे के फर्जी कागजात से 4 लाख 25 हजार का लोन लेने वाले दुसरे आरोपी को पुलिस ने बहाली अटेली से किया गिरफ्तार
साइबर थाना हांसी पुलिस ने दुसरे की फर्जी कागजात से धोखाधङी कर 4 लाख 25 हजार का लोन लेने वाले दुसरे आरोपी को बहाली अटेली से गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान शक्ति पुत्र सुरेन्द्र निवासी बहाली अटेली महेन्द्रगढ़ के रुप में हुई । पुलिस ने आरोपी को आज न्यायालय में पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेज दिया ।